Ballia : श्रीकृष्ण के छठीहार पर 56 भोग का चढ़ाया गया प्रसाद
बलिया। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत श्यामबिहारी कालोनी में अंकिता यादव ने अपने आवास पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया। साथ ही अंकिता यादव ने अपने मां के साथ प्रसाद तैयार कराया और 56 लोगों को प्रसाद खिलाया। मुहल्ले वाले व नानी कुंती देवी ने व दादा राधाकृष्ण यादव ने प्रसाद ग्रहण किया और आशीर्वाद भी दिया। प्रसाद ग्रहण वालों में मुख्य रूप से सुशील राजभर, डॉ. एसएस इस्लाम, मुन्ना यादव, राजकुमार यादव, मनोज कुमार, कविन्द्र यादव, सूरज, गुड़िया देवी, राजा, नन्दा देवी, कालिन्दी, रीतू सिंह, जुगल चौबे, नीतू सिंह, पूनम तिवारी आदि ने प्रसाद ग्रहण किया। अंकिता यादव ने कहा कि जो मेरे लड्डू गोपाल का प्रसाद ग्रहण किया है उन सभी लोगों का सपना पूरा हो यही कामना है। आने वाले समय में सभी का सपना पूरा होगा यह मेरा लड्डू गोपाल पर विश्वास है। सबको सुख, शांति और सम्मान मिले यही मेरी लड्डू गोपाल से विनती करती हूं। आगंतुकों का आभार अंकिता की मां रमिता देवी ने किया।
राजकुमार यादव