Ballia : नगर पंचायत अध्यक्ष के पूर्व प्रत्याशी के साथ दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सिकन्दरपुर (बलिया)। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी गणेश प्रसाद सोनी के नेतृत्व में दर्जनों नागरिकों ने मंगलवार को नारेबाजी करते हुए तहसील प्रांगण में पहुंच एसडीएम सिकन्दरपुर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया है कि भू-माफियाओं द्वारा नगर के ऐतिहासिक गड़बोड़ा गड़ही के अस्तित्व को कब्जा कर मिटाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि उस पर न्यायालय से स्थगन आदेश भी है। इस दौरान गणेश सोनी ने कहा कि गड़बोड़ा गड़ही जो सिकन्दरपुर के मध्य भाग मोहल्ला मिल्की में स्थित है जल संरक्षण व निकासी का उत्तम साधन है। यह ऐतिहासिक गड़ही गड़बोड़ा जिसे पुलिस की मिली भगत से भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा हैं, जिससे आगे चल कर नगर में जल जमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है। साथ ही अवैध कब्जा से इसके अस्तित्व पर ग्रहण लग सकता है। एसडीएम कोर्ट में सरकार बनाम अजहर खान का मुकदमा भी चल रहा है, जो यह दर्शाता है कि पूर्व में यह गड़ही थी। ज्ञापन देने वालों ने चेताया कि अगर तत्काल प्रभाव से गड़ही के कब्जे को नहीं रोका गया तो अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य भोला सिंह, संतोष सोनी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुड्डू सिंह, बीके मिश्रा, रामजी वर्मा, दीपक सैनी, समशेर, परवेज आलम, सुरेश सिंह, ओम जी गुप्ता, मुसाफिर राम, दीपक सैनी, दुर्गा दास, शम्भू खरवार, कन्हैया रावत, संजय सोनी, बूढ़ा चौहान, उमा शंकर गुप्ता, वीरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
रमेश जायसवाल