Ballia : भैरो मंदिर के पास नहर में मिला मोची का शव
बेल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम अवाया के भैरो मंदिर के पास सिंचाई नहर में शनिवार की शाम बेल्थरारोड में मोची का कार्य कर रहे वृजभार (48 वर्ष) का शव पाया गया।
सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक ग्राम भूआरी का निवासी बताया गया है। मौत के संबंध में पुलिस जांच में जुट गई है। उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।