Girl in a jacket

Ballia : दुर्गा पूजा पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक


बेल्थरारोड (बलिया)।
नवरात्र व दुर्गा पूजा पर्व मनाए जाने को लेकर शांति समिति की बैठक रविवार की शाम पुलिस चौकी परिसर में आयोजित की गई। बैठक में पर्व को हर साल की भांति इस वर्ष भी शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने का निर्णय लिया गया। तहसीलदार संतोष कुमार शुक्ल ने पर्व के मद्देनजर शांति व सौहार्द बनाने की अपील की। उन्होंने दुर्गा पंडालो की सुरक्षा के लिए समितियों की ओर से वालंटीयर तैनात किए जाने पर जोर दिया। सीओ रसड़ा मोहम्मद फहीम कुरैशी ने कहा कि पर्व को लेकर सरकारी गाइड लाइन का हर हाल में पालन किया जायेगा। सुरक्षा के लिए विद्युत तार के समीप पंडाल निर्माण नहीं किया जाय। डीजे की ध्वनि सामान्य होनी चाहिए। मूर्ति विसर्जन पूर्व की भांति परंपरागत तरीके से होगी। विसर्जन के लिए सरयू तट पर कृत्रिम जलाशय बनाए जाएंगे। सीओ ने कहा कि जुलूस में शांति और सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पर्व को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासन का सहयोग सभी से करने की अपील की। इस दौरान साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था का मामला छाया रहा। अधिकारियों ने प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह, पुलिस चौकी प्रभारी सीयर देवेंद्र कुमार, जीआरपी चौकी प्रभारी श्याम जी यादव, दुर्गा प्रसाद मधु, प्रशांत कुमार मंटू, विनोद कुमार पप्पू, परवेज हमजा, राममनोहर गांधी, नैयर अहमद समेत पूजा समितियों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Girl in a jacket

जयप्रकाश बरनवाल

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket