Ballia : तीर्थ यात्रा में पिकअप से यात्रा कर रहे श्रद्धालु, हादसे को दे रहे दावत
मनियर (बलिया)। मनियर में नवका बाबा स्थान पर आए श्रद्धालुओं की एक तस्वीर सामने आई है, जो यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रही है। एक छोटी सी मैजिक में 60 से अधिक लोग सवार होकर बिहार के आरा जिले से नवका बाबा के स्थान पर दर्शन करने आये थे।
नीचे जगह नही मिली तो पिकअप की छत पर बैठकर आये थे जबकि वाहन की क्षमता से अधिक यात्रियों को ले जाना जानलेवा हो सकता है, लेकिन श्रद्धालु इसकी परवाह नहीं कर रहे हैं। इस तरह की लापरवाही हादसे का कारण बन सकती है। संबंधित अधिकारियों को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।