Ballia : त्योहारों को देखते हुए सीओ नगर ने शांति व्यवस्था के लिए किया अपील
बलिया। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आदेश की क्रम में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के मार्गदर्शन में त्योहारों को देखते हुए पुलिस विभाग, खुफिया विभाग और भी अलर्ट मूड में है। आज क्षेत्राधिकार नगर गौरव कुमार शर्मा अपने सहयोगियों के साथ पैदल भ्रमण करके शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है। जहा तक त्योहारों का सवाल है त्योहार अपने परम्परा तरीके से ही मनाया जाएगा, कोई नया परम्परा नहीं होगा, जो भी पंडाल लगेंगे उसे पंडाल में मानक के होना चाहिए, जिसमें आग बुझाने के लिए बालू अन्य उपकरण होते हैं वह मौजूद होना चाहिए। डीजे बाजे धीमी गति से बजना चाहिए ऐसा न हो की आने जाने वाले लोगों को दिक्कतें हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो गाइडलाइंस आए हैं इस परम्परा पर सभी त्योहार शांतिपूर्वक भाईचारे एकता के साथ मनाया जाए। जहा तक कानून की बात है कानून के दायरे में रहकर सभी त्योहार संपन्न होगा। शांति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्तियों को पहले से ही 107/16 में पाबंद किया गया है। इस तरह के कोई व्यक्ति त्योहारों में बाधा उत्पन्न करेगा, किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा। नगर क्षेत्र के लोगों से अपील किए हैं यह नगर आपका है इसमें अमन चैन बरकरार रहे किसी तरह का एक दूसरे के प्रति कहा सुनी नहीं होनी चाहिए तभी शांति बनी रहेगी और अशांति बनाने वाले व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर क्षेत्र में कहीं भी कोई लावारिस वस्तु मिले तो उसे हाथ न लगाये तुरंत 112 पर कॉल करें या शहर कोतवाल का नंबर 9454 40 3000 है। हम चाहेंगे कि त्योहारों के दिन माता एवं बहने सोने चांदी की आभूषण पहनकर भीड़ भाड़ वाले स्थान पर न जाए,ं हम पहले से आपको आगाह कर रहे हैं। किसी तरह का मातम पढ़ने के साथ कोई शिकायत न हो हमारे टीम में पूरे नगर क्षेत्र में मैं स्वयं भ्रमण करता हूं। देश में हमारी पुलिस इसके साथ ही महिला पुलिस पूरे नगर क्षेत्र में भ्रमण करती हैं। हमें आशा है मौके पर मौजूद चौकी इन्चार्ज ओकडेनगंज गिरिजेश सिंह इस पूर्व में कई त्यौहार संपन्न हुई हैं यह सब भी त्यौहार सकुशल संपन्न होगा।