Ballia : वैदिक मंत्रोचार के साथ खुले मां दुर्गा के पट, लगी श्रद्धालुओं की भीड़
बांसडीह (बलिया)। शरदीय नवरात्रि के सप्तमी को बुद्धवार की देर शाम कस्बे सहित क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं वैदिक मंत्रोचार के साथ स्थापना की गई।
साथ ही मां के मुख पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए। मां दुर्गा के पट खुल जाने के बाद देर रात तक मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को भीड़ लगी रही।
कस्बे में परम्परागत सहित कई दुर्गा पूजन पंडाल बनाए गए है।
कई पूजा समितियों ने मां दुर्गा के साथ हनुमान जी की भी मूर्ति स्थापित की गई है। बड़ी बाजार में श्री महावीरी झंडा एवं दुर्गा पूजा समिति द्वारा मां दुर्गा महिषासुर का वध करते हुए आकर्षक झांकी बनाई गई है।
साथ में भगवान गणेश, कार्तिक, मां सरस्वती, मां लक्ष्मी के साथ हनुमान जी की झांकी लगाई गई है। भारतीय युवक संघ द्वारा हनुमान जी, प्रेम बाल ज्योति संघ द्वारा मां दुर्गा के साथ हनुमान जी, जनता बाल ज्योति संघ द्वारा हनुमान जी, नई बस्ती में मां वैष्णों के स्वरूप मां दुर्गा के साथ हनुमान और भैरों जी की प्रतिमाएं स्थापित की गई है। रंग-बिरंगी रौशनी से सभी पूजा पंडाल जगमग कर रहे है। श्रद्धालुआंे की भारी भीड़ मेले को आकर्षक बना रही है।
विजय गुप्ता