Ballia : रेवती स्टेशन : पूर्व की भांति करने की मांग को लेकर स्टेशन पर उमड़ी लोगों की भीड़
प्रदर्शनकारियों और रेलवे पुलिस के बीच हुई नोक-झोक
रेवती (बलिया)। रेवती हाल्ट रेलवे स्टेशन को पूर्व की तरह पूर्ण स्टेशन के रूप में बहाल करने की मांग को लेकर रविवार को हजारों लोगों का जत्था रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ा। पूर्व सूचना के अनुसार क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से लोगों का रेलवे स्टेशन पर आने का सिलसिला शुरू हो गया और लोग क्रमिक धरने पर बैठ गये। इससे पूर्व स्टेशन पर पहुंचे लोगों को रेलवे पुलिस ने स्टेशन के पुराने परिसर में धरना प्रदर्शन करने से मना किया। इस बीच धरना-प्रदर्शन करने वाले लोगों तथा रेलवे पुलिस के बीच हाट टाक हुआ।
धरने को सम्बोधित करते हुए रेलवे स्टेशन बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण पाण्डेय ने कहा कि आजादी के मूक गवाह रेवती रेलवे स्टेशन को रेल प्रशासन ने पहले हाल्ट स्टेशन बना दिया। कहा कि बार-बार धरना-प्रदर्शन, पत्रक देने के बाद भी रेल विभाग के कानों पर जूं नहीं रेंगा। तो मजबूर होकर हम लोग रेवती रेलवे स्टेशन को पूर्ण स्टेशन का दर्जा की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन को बाध्य हुए हैं। कहा कि रेवती रेलवे स्टेशन को पूर्ण स्टेशन का दर्जा से कम हमें कुछ भी मंजूर नहीं। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द गांधी ने कहा कि 13 सितम्बर को रेवती निवासी व्यापारी का रेवती रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ते समय दोनों पैर कट गया। कुछ दिनों बाद ही व्यापारी की मौत हो गयी।
इसका कारण यह रहा कि रेवती को हाल्ट बनाकर सुविधा विहीन करना रहा।राणा योगेन्द्र विक्रम सिंह माण्डलू ने कहा कि हमारा धरना-प्रदर्शन क्रमिक अनशन मांगे पूरी होने तक चलता रहेगा। अमित पाण्डेय पाण्डेय पप्पू ने कहा यह आजादी के पहले के स्टेशन है। डा.आरबीएन पाण्डेय ने कहा कि धरना प्रदर्शन, क्रमिक अनशन के बाद आमरण अनशन शुरू होगा। इससे पूर्व नगर पंचायत रेवती बाजार को व्यापारियों ने पूर्ण रूप से बंद रखा और धरना प्रदर्शन में व्यापारी शामिल हुए। एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी एवं सीओ बैरिया मोहम्मद उस्मान धरनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने धरनारत लोगों से बातचीत कर ज्ञापन लिया। तत्पश्चात क्रमिक अनशन पर प्रतिदिन चार लोगों के बैठने पर सहमति बनीं। मौके पर आरएनपी स्कूल की प्रबन्धक सुनीता पाण्डेय, महावीर तिवारी, विरेश तिवारी, अरूण तिवारी, भोला ओझा, राजेश गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे। संचालन कामरेड ओमप्रकाश उर्फ मुन्नू कुंवर ने किया। इस दौरान आरपीएफ प्रभारी बीके सिंह, थानाध्यक्ष रेवती रोहन राकेश सिंह मय फोर्स मुस्तैद रहे।
पुष्पेन्द्र तिवारी