Ballia : ट्रेन से कटकर अज्ञात की मौत
चितबड़ागांव (बलिया)। वाराणसी छपरा रेल मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत मानपुर रेलवे लाइन पर रविवार को ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी आयु लगभग 28 वर्ष है मौत हो गयी। रेलवे कर्मचारियों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उक्त व्यक्ति का शव पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों से पूछताछ के बावजूद मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने चितबड़ागांव पुलिस को घटना से अवगत कराया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों से युवक की शिनाख्त कराने की काफी कोशिश की, लेकिन मृतक की शिनाख्त कराने में पुलिस सफल नहीं हो सकी। बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए युवक का शव अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस पूछताछ कर शव पहचान की कोशिश कर रही है। चितबड़ागांव थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी का कहना है कि युवक का सिर व दोनों हाथ ट्रेन की चपेट में आने से कट गए थे।
मनीष तिवारी