Ballia : तीखा गांव में देश व प्रदेश स्तर के पहलवानों की हुई कुश्ती
पूर्व मंत्री ददन यादव ने किया कुश्ती का शुभारंभ
बलिया। फेफना विधानसभा क्षेत्र के चिंतामणि ब्रह्म बाबा स्थान तीखा फेफना में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के स्मृति दिवस पर विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।
इसके आयोजक पूर्व प्रधान तीखा प्रभुनाथ पहलवान रहे। इस अवसर पर दिल्ली, मुगलसराय, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, गोरखपुर, बिहार, आगरा आदि शहर व प्रदेशों से पहलवानों ने जोर आजमाइश की।
वहीं पहलवानों के सम्मान में पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश कुमार सिंह, पूर्व चेयरमैन केशरीनंदन त्रिपाठी, एशिया का गोल्ड मेडलिस्ट रामाश्रय पहलवान उपस्थित थे।
आयोजन स्थल पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। कुश्ती मैदान में कुल 150 पहलवानों ने जोर आजमाइश की। इसमें अधिकतर कुश्तियां बराबरी पर रही।
इस अवसर पर वंशीधर यादव ब्लाक प्रमुख, सपा नेता कामेश्वर सिंह, अजय राय मुन्ना, जिला पंचायत सदस्य वीरलाल यादव आदि मौजूद रहे।