Ballia : विराट दंगल में पहलवानों ने लगाया जोर, योगेश्वर ने दी बधाई
रोशन जायसवाल
बलिया। सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शहर पलिया, खड़सरा में श्री जंगली बाबा वार्षिक पूजनोत्सव पर विराट दंगल का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता योगेश्वर सिंह किसी कारणवश इस आयोजन में शामिल नहीं हो पाये लेकिन उनके प्रतिनिधि के रूप में सुनील मिश्रा ने विराट दंगल को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
योगेश्वर सिंह ने विराट दंगल में शामिल सभी पहलवानों को दीपावली की बधाई देते हुए उनके लिए मंगल कामना की। यह आयोजन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। 29 अक्टूबर को इस आयोजन का आगाज उस वक्त हुआ जब विराट दंगल के मैदान में पूर्वांचल के कई पहलवान पहुंचे हुए थे।