Ballia : अग्रवाल धर्मशाला में सम्पन्न हुआ जायसवाल समाज का पूजन
बलिया। श्री सहस्त्राबाहु अर्जुन जयंती के अवसर पर अग्रवाल धर्मशाला में जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा की तरफ से पूजन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी की। सुबह 11 बजे से लेकर 1 बजे तक पूजन हुआ। इस अवसर पर सबको प्रसाद वितरण किया गया।
19 वर्षों से जायसवाल समाज बलिया में कुल देवता का पूजन करते चला आ रहा है। इस वर्ष भी जायसवाल समाज आयोजन को सफल बनाने में पूरी ऊर्जा के साथ लगा रहा।