Ballia : कबड्डी में शिवपुर और वालीबाल में बेरूआरबारी ने जीती ट्राफी
बलिया। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को विकासखंड बेरूआरबारी के नारायणपुर इंटर कॉलेज खेल मैदान में किया गया। जिसमें बालिका सब जूनियर वर्ग कबड्डी में शिवपुर की टीम विजेता रही। बालक सबजूनियर वर्ग में करम्मर की टीम विजेता रही एवं बालक जूनियर वर्ग वॉलीबॉल में. बेरुआरबारी की टीम विजेता रही। बालक जूनियर वर्ग में 100 मी. मे पंकज कुमार गुप्ता एवं बालिका सब जूनियर वर्ग में 100 मीटर की विजेता रही मीनू चौहान। बालक सीनियर वर्ग में1500 मीटर के विजेता उमेश कश्यप रहे। कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी धनेश सिंह यादव एवं शरद कुमार यादव रहे। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कामेश्वर सिंह एवं विकासखंड अधिकारी बेरुआरबारी ने खेल का शुभारंभ किया। ग्राम प्रधान नारायणपुर एवं समाजसेवी समीर कुमार यादव खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।