Ballia : रोजगार का सुनहरा अवसर: सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर व आफिसर की होगी भर्ती
सभी विकास खण्डों में तिथिवार लगेगा शिविर
बलिया। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने बताया है कि जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयो में एसआईएस इंडिया लि0 के तत्वावधान में बलिया के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु तिथिवार शिविर का आयोजन किया गया है।
जिसमें विकास खण्ड मुरली छपरा/चिलकहर में 10 व 11 दिसंबर को, बैरिया/गड़वार में 12 व 13 दिसम्बर को, रेवती/रसड़ा में 16 व 17 दिसंबर को, सहतवार/नगरा में 18 व 19 दिसंबर को, बांसडीह/पंदह में 20 व 21 दिसंबर को, दुबहड/नवानगर में 23 व 24 दिसंबर को, बेलहरी/सीयर में 26 व 27 दिसंबर को,हनुमानगंज/बेरुआरबारी में 28 व 29 दिसम्बर को, 30 व 31 दिसंबर को विकास खण्ड मनियर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
डिप्टी कमांडेंट रजनीश राय ने बताया कि एसआईएस इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर व आफिसर ग्रेड की नियुक्ति की जायेगी।जौनपुर ट्रेनिंग सेंटर के इंचार्ज डिप्टी कमांडेंट रजनीश राय बताया कि सुरक्षा सैनिक एवं सुपरवाइजर और ऑफिसर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 19 से 40 के बीच ,वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। वही सुपरवाइजर और अधिकारी के लिए इंटर और बीए पास होना चाहिए और लंबाई 170 सेमी उम्र 19 से 40 वर्ष जो देखने में होनहार हो।
ऐसे इच्छुक बेरोजगार युवको को उक्त निर्धारित तिथिया अपनी सुविधानुसार संबंधित ब्लाको में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते है। जिसमें चयनित अभ्यर्थियो का पंजीकरण करने के लिए 350 रूपये ऑनलाइन जमा करना होगा। पंजीकृत चयनित अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए जौनपुर भेजा जायेगा, जहां प्रत्येक चयनित एवं इच्छुक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें सरकारी और गैर सरकारी जगहों के तैनाती स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दिया जायेगा। जैसे बनारस में बड़े बड़े होटल मंदिर, रेलवे मेट्रो, हॉस्पिटल जैसे बड़े बड़े जगह में तैनात कर दिया जाएगा।