Girl in a jacket

Ballia : महिला स्टेट कबड्डी चौंपियनशिप में 46 टीमें लेगी भाग, तैयारी पूरी


संयोजक नीरज सिंह गुड्डू ने ग्राउंड का किया निरीक्षण
आनन्द सिंह पिन्टू

Girl in a jacket

सहतवार (बलिया)। नगर पंचायत के बहुचर्चित बड़ा पोखरा प्रांगण में 23 दिसंबर से प्रारंभ हो रहे तीन दिवसीय महिला स्टेट कबड्डी चैम्पियनशिप 2024 की तैयारी हेतु शनिवार की दोपहर में कार्यक्रम संयोजक, जिला कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन नीरज सिंह गुड्डू द्वारा खेल ग्राउंड का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात श्री सिंह द्वारा पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इस बार की प्रतियोगिता में 46 टीमें भाग लेंगी तथा एक दूसरे से आपस में भिड़ेगी, जो टीमें इस प्रतियोगिता से विजय घोषित होंगी। उसी में से ही महिला कबड्डी एसोसिएशन के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

कहा कि इस बार की प्रतियोगिता के लिए तीन पिच बनाये जा रहे है, जिससे कि खिलाड़ियों को कोई असुविधा न हो। बताया कि इस बार सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला मैट पर खेले जाएंगे। बताया कि जिला कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन होने के नाते इससे पूर्व भी जूनियर महिला तथा सीनियर महिला का सफल आयोजन यहां हो चुका है। इस बार के मैच दिन तथा रात में भी होंगे। मैचो का समय दोपहर 12 बजे से देर शाम 8 बजे तक खेले जाएंगे। उन्होंने सभी से बड़ा पोखरा प्रांगण में शिरकत करने के लिए कहा जिससे कि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। इस दौरान पंकज सिंह, अश्वनी मिश्रा, पिंटू सिंह, सुनील सिंह, तकई प्रसाद, अखिलेश पाठक, मोहर्रम, ध्रुवजी सिंह, भूपेंद्र यादव आदि रहे।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket