Ballia : एनुअल फंक्शन 2024 में बच्चों ने पेश किया एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम
बलिया। जनपद में उत्कृष्ट शिक्षा के लिए समर्पित ज्ञान पीठिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल जीरा बस्ती, बलिया में शनिवार को एनुअल फंक्शन 2024 कार्यक्रम का आयोजन विघालय परिसर में किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. अमिता सिंह (पूर्व सीएमएस, जिला महिला अस्पताल बलिया) ने निदेशक रीना सिंह व विद्यालय की प्रधानाचार्य आशा शर्मा संग दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें भांगड़ा नृत्य, पंजाबी गीत, मराठी नृत्य, कत्थक, शेक्सपियर का नाटक मंचन सहित बढ़ते प्रदूषण एवं सामाजिक कुरीतियों पर बच्चों ने कार्यक्रम के जरिए लोगों को सचेत करने का काम किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम ने पूरे वातावरण में जोश और उत्साह भर दिया।
लड़कियों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके बाद स्कूल के सभी बच्चों संग निदेशक, प्रधानाचार्य एवं टीचर्स ने ग्रुप फोटो सेशन कराया। कार्यक्रम में निदेशक रीना सिंह, प्रधानाचार्य आशा शर्मा, प्रधानाचार्य (प्राइमरी सेक्शन) माधुरी पांडेय, अमिता सिंह (प्रधानाचार्य) जगदीशपुर पानी टंकी ब्रांच सहित मनीष कुमार सिंह (प्रबंधक), शुभांगी सिंह (प्रबंध समिति सदस्य), रोहन रघुवंशी (प्रबंध समिति सदस्य) सहित स्कूल के सभी टीचर एवं कर्मचारियों ने सहयोग किया।