Ballia : पीसीएस-प्री परीक्षा-2024: डीएम और एसपी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने पुलिस अधीक्षक के साथ रविवार को जनपद में आयोजित यूपी पीसीएस प्री-परीक्षा के प्रथम पाली में परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्र श्री मुरली मनोहर टाऊन पीजी कॉलेज, राजकीय इण्टर कॉलेज, गुलाब देवी बालिका इंटर कॉलेज, सतीश चंद्र पीजी कॉलेज तथा शहीद मंगल पाण्डेय राजकीय बालिका महाविद्यालय आदि का भ्रमण कर जायजा लिया।
जिले में कुल 16 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई। पहली पाली की परीक्षा में केंद्रों के बाहर ही परीक्षार्थियों की चेकिंग की गयी इसके बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया।
पहली पाली की परीक्षा सुबह 9ः30 बजे से शुरू हुई जो 11ः30 बजे तक चली।
उसके बाद दूसरी पाली की परीक्षा 2ः30 बजे से शुरू हुई जो 4530 बजे समाप्त हो गयी। इस दौरान पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रही। बता दें कि परीक्षा में कुल 7296 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
जनपद में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस-प्री परीक्षा को सूचितापूर्ण व नकल विहिन सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्रों टीडी कॉलेज बलिया, जीआईसी बलिया, गुलाब देवी बालिका इंटर कॉलेज, सतीश चंद्र कॉलेज बलिया, शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय नगवां बलिया आदि कॉलेजों का निरीक्षण किया गया
तथा सभी संबंधित अधिकारियोंव कर्मचारियों को सतर्कतापूर्वक अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।