Ballia : बैंक में 3.50 लाख जमा करने गये मुनीब से उचक्कों ने उड़ाये पैसे
बलिया। शहर के आर्य समाज रोड स्थित केनरा बैंक की शाखा में पैसा जमा करने गए कपड़ा व्यापारी के मुनीब से बदमाशों ने साढ़े तीन लाख रुपए की ठगी की है। ठगी के शिकार होने पर मुनीब ने इसकी जानकारी नगर कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस काफी देर तक उचक्कों की तलाश करती रही लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कारवाई में जुट गयी।
नगर कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कपड़ा व्यापारी जसवीर सिंह ने बताया है कि आर्यसमाज रोड पर उनकी कपड़े की दुकान है। बीते 21 दिसम्बर को दुकान की बिक्री का पैसा जमा करने के लिए (केनरा बैंक, आर्य समाज रोड शाखा) पर मुनीब श्रीकिशुन गये थे। बैंक पर ही मुनीब से बजरंगी ऊर्फ गोलू पुत्र राजेश पटेल व सोनू बिन्द पुत्र बिजेन्द्र विन्द निवासी जापलिनगंज तथा दो अन्य लड़के मिले।
मुनीब को भरमाकर चारों लड़कों ने पैसा जमा करने के लिए 3.50 लाख रुपए से भरा बैग ले लिये। लेकिन पैसा जमा करने की बजाय चारों युवक वैग लेकर बैंक से गायब हो गये। मुनीब बजरंगी उर्फ गोलू पुत्र राजेश पटेल के घर गया, लेकिन वह नहीं मिला। घटना की सूचना दूसरे दिन रविवार को कपड़ा व्यापारी ने कोतवाली पुलिस को दी, जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं इस घटना को लेकर व्यापारियों में रोष है।