Ballia : प्रभु ईशु के जन्म दिवस अवसर पर बच्चों ने मनमोहक कलाओं का किया प्रदर्शन
बेल्थरारोड (बलिया)। प्रभु ईशु के जन्म दिवस को विधि-विधान के साथ नगर के नव जीवन इंग्लिस स्कूल के प्रांगण में निर्धारित तिथि सेवक दिन पूर्व सोमवार की प्रातः मनाया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम निशान्त उपाध्याय ने कहा कि प्रभु ईशु के जन्मदिन की सभी को बधाई देते हुए आमंत्रण के लिए स्कूल परिवार का आभार प्रकट किये तथा कार्यक्रम की सराहना की। स्कूल की निदेशक ग्रेसी जोन ने प्रभु ईशु के जीवन पर विस्तार से चर्चा कर आमजन को भी प्रेरणा लेने की अपील की। कहा कि प्रभु ईशु का तीवन अत्यन्त ही सादगी पूर्ण रहते हुए समाज के दबे कुचले लोगों की उन्होंने मदद की। इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। बच्चों ने अपनी मनमोहक कलाओं का प्रदर्शन किया। प्रभु ईशु की प्रार्थना भी एसडीएम उपाध्याय ने बच्चों संग किया। समापन के बाद बाल मेला का खुब आनन्द लिया। समारोह में मुख्य द्वार पर मुख्य अतिथि एसडीएम निशान्त उपाध्याय का स्कूल परिवार की ओर से माला पहना कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस आयोजन के मौके पर मिनी मैथ्यू, मैथ्यू केएल, आशुतोष कुमार, हरेन्द्र प्रसाद, संतोष साहनी, आकिब अंसारी, अनिल कुमार, किरन सिंह, मरियम, रानी तिवारी, रुपा, अग्नेश, प्रीति, अमित राय, सुमन चौरसिया, कृष्णा गुप्ता आदि व्यवस्था में शामिल रहे।
जयप्रकाश बरनवाल