Ballia : बलिया में विधायक सहित तीन की हत्या करने की धमकी
बेरुआरबारी (बलिया)। बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के विधायक केतकी सिंह सहित तीन को जान से मारने की धमकी भरा पत्र दस रुपए के नोट साथ बांसडीह व बेरुआरबारी के विभिन्न क्षेत्रों में दीवालों पर चस्पा हुआ पाया गया। इसकी जानकारी होते ही हड़कम्प मच गया। बुधवार की सुबह बांसडीह व बेरूबारबारी के गांव में बांसडीह विधानसभा की विधायक केतकी सिंह, भानु दुबे गड़वार, शुभम चौबे छोडहर की हत्या करने की धमकी भरा पत्र चस्पा मिला। पत्र में लिखा गया है कि बांसडीह में हुईं हत्या की तरह तीनों की हत्या 2024 में होगी। हत्या की धमकी भरा पत्र की जानकारी होने पर विधायक केतकी सिंह ने कहा कि इसकी जानकारी प्रशासन को दे दी गयी है। कहा कि पिछले दिनों गुड्डो और अपराधियों को मैंने उनका सही स्थान दिखाया है उसी का असर है। मैं बता देना चाहती हूं की मैं न्याय के लिए चट्टान की तरह खड़ी रहूंगी। योगी सरकार में कोई इस तरह की हिम्मत नही कर सकता। यह किसी की बचपना होगी। पुलिस चौकी इंचार्ज अखिलेश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जांच की जा रही है।