Ballia : चौदह कक्षीय न्यायालय में अधिवक्ता नहीं करेंगे कार्य
सिविल के अधिवक्ता अनिश्चित कालीन न्यायिक कार्य से रहेंगे विरत
बलिया। चौदह कक्षीय न्यायालय में सिविल कोर्ट के आधी अदालतों को भेजने के वजह से सिविल के अधिवक्ता काफी नाराज हैं। शनिवार को सिविल बार एसोसिएशन के संगठन भवन में अधिवक्ताओं की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि जब तक नवनिर्मित भवन से पुराने जजी कैंपस में पुनः अदालतों को वापस नहीं कराया जाएगा तब तक अनिश्चित कालीन न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे और नवनिर्मित चौदह कक्षीय न्यायालय में परेशानी को देखते हुए कार्य नहीं करेंगे। इस मीटिंग की अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार तिवारी तथा संचालन धीरेंद्र तिवारी ने किया।
त्रिभुवन नाथ यादव एडवोकेट