Girl in a jacket

Ballia : वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन


सिकंदरपुर (बलिया)।
इनक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को भव्य समापन हुआ। इस आयोजन में विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, इस प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिताओं में कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, खो-खो, रेस, फ्रॉग रेस, चम्मच रेस, और बिस्किट रेस जैसे खेल शामिल रहे। कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विजयी टीमों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
खेलों में विजेताओं का प्रदर्शन इस प्रकार रहा
कबड्डी

12वीं (साइंस ग्रुप) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। कक्षा 8वीं (सेक्शन ए) और 7वीं (सेक्शन ए और बी) की टीमों ने उम्दा प्रदर्शन किया। कक्षा 6वीं (फाउंडेशन ग्रुप) ने अपनी टीम वर्क और खेल भावना से जीत दर्ज की।
वॉलीबॉल
कक्षा 11वीं (कॉमर्स ग्रुप) के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बैडमिंटन
कक्षा 11वीं (कॉमर्स गर्ल्स) ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
खो-खो
कक्षा 12वीं (ह्यूमैनिटीज ग्रुप) की लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। कक्षा 10वीं (सेक्शन बी) के लड़कों ने दमदार खेल दिखाकर जीत दर्ज की। कक्षा 6वीं (फाउंडेशन ग्रुप) ने उत्कृष्ट टीम भावना का प्रदर्शन किया।
विभिन्न रेस प्रतियोगिताएं
कक्षा 2 ए, 3 बी, और 4 सी के छात्रों ने रेस में शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा नर्सरी ए, एलकेजी बी और यूकेजी बी के बच्चों ने फ्रॉग रेस, बिस्किट रेस, और चम्मच रेस में भाग लेकर अपनी ऊर्जा और उत्साह का परिचय दिया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र त्रिपाठी, अध्यक्ष धनंजय मिश्रा, प्रबंधक अजय कुमार मिश्रा एवं उप प्रधानाचार्य राजेश तिवारी ने विजयी छात्रों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।

Girl in a jacket

रमेश जायसवाल

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket