Ballia : उप्र वॉलीबाल टीम में आर्या सिंह का हुआ चयन
बलिया। बरेली में 6 से 10 नवंबर तक आयोजित होने वाली 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश अंडर 17 बालिका वॉलीबाल टीम में जनपद की आर्या सिंह का चयन हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश वॉलीबाल टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए आर्या बरेली पहुंच चुकी हैं। विकास खंड मुरलीछपरा के रामनगर की निवासी आर्या सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय माता माधुरी देवी व पिता कन्हैया सिंह के द्वारा मिलने वाले सकारात्मक समर्थन एवं गुरु नीरज राय से मिलने वाले मार्गदर्शन को दिया। गौरतलब हो कि आर्या सब जूनियर नेशनल के लिए उत्तर प्रदेश बालिका टीम के प्रशिक्षण शिविर का भी हिस्सा रह चुकी हैं। सीनियर नेशनल में उतर प्रदेश महिला टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी बड़ी बहन तेजस्विनी सिंह को अपनी प्रेरणा मानने वाली आर्या के उत्तर प्रदेश टीम में चयन पर जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह, जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के चेयरमैन अजीत कुमार राय, अध्यक्ष डॉ. कुंवर अरुण सिंह, सचिव नीरज राय, उप क्रीड़ा अधिकारी अजय प्रताप साहू, पवन कुमार राय, प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव, निरंजन राय, अम्बरीष तिवारी, रमेश राय, रमन श्रीवास्तव, जयप्रकाश चौबे, मोहम्मद इरफान, होसिला यादव, राजेश राय, अभिषेक तिवारी, अवनीश राय, संजय पांडे, सत्यजीत राय, कमलेश सिंह, अरविंद सिंह, उमेश सिंह, सुभाष सिंह आदि ने बधाई दी।