Ballia : 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए अगले सप्ताह से बनेगा आयुष्मान कार्ड
बैरिया (बलिया)। शासन के आदेश पर समस्त ग्राम पंचायतों में अगले सप्ताह से 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो इसके लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए आशा कार्यकर्ता के साथ-साथ सहायक ऑपरेटर की तैनाती आवश्यक दिशा निर्देश के साथ गांव में करने का कार्य शुरू कर दिया है। आशा कार्यकर्ती और सहायक ऑपरेटर गांव के पात्र लाभार्थी जो 70 वर्ष या उससे अधिक के हो गए हैं। उन्हें तलाश कर उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक बुजुर्गों को इसका लाभ मिल सके। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके लिए आशा कार्यकर्ती व सहायक ऑपरेटर को जिम्मेदारी दी गई है, ताकि छुटे लाभार्थी को पहचान कर उनका आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सके। स्वास्थ्य विभाग ने गांव में कार्यरत आशा कार्यकर्ता सहायक ऑपरेटर को निर्देश दिया गया है कि हर गांव में जाकर बुजुर्गों की सूची बनाएं जो आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र हो। उक्त जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 देव नीति सिंह ने बताया कि घर-घर जाकर बुजुर्गों का पंजीकरण कराकर उनका आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू किया जाएगा। जरूरत पड़ेगी तो इसके लिए कैंप भी लगाया जाएगा। शासन की मंशा है कोई भी पात्र बुजुर्ग आयुष्मान कार्ड से वंचित न रहे।
शिवदयाल पाण्डेय