Ballia : सावधान! लिफ्ट मांगने के बहाने हो रहा ऐसा भी काम…
शिवदयाल पांडेय मनन,
बैरिया (बलिया)। हद तो तब हो गयी जब लिफ्ट देने वाले का पैसा लेकर लिफ्ट लेने वाला मारपीट करने लगा। जी हां हम बात कर रहे हैं बैंक से पैसा निकालकर घर जा रहे मठ योगीन्द्र गिरी निवासी दशरथ यादव की। उनके जेब से 50 हजार रुपये निकाल लेने व टोकने पर मारपीट के लिए उतारू हो जाने वाले छपरा जनपद के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर (गुलरबागा) निवासी रमेश कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर बैरिया पुलिस ने रुपये बरामद कर लिया है। बता दें कि दशरथ यादव भारतीय स्टेट बैंक के कोटवां शाखा से शुक्रवार को 50 हजार रुपये निकाले और उसे जेब मे रखकर मोटरसाइकिल से अपने गांव चल दिया। लिफ्ट के बहाने रमेश तिवारी भी उसके मोटरसाइकिल पर बैठ गया और कोटवां साई बाबा के मंदिर के पास जाते-जाते दशरथ के दोनों जेब मे रखे 50 हजार रुपये निकाल लिया और उसके बाद गाड़ी रुकवाकर वापस लौटने लगा। कहा कि मेरा कुछ सामान बाजार में छूट गया है। जब दशरथ का हाथ जेब पर गया तो दोनों जेब का पैसा गायब मिले। ग्रामीणों के सहयोग से रमेश कुमार तिवारी को पुलिस को सौंपा गया। एसएचओ रमायण सिंह ने बताया कि जब तलाशी ली गयी तो उसके पास से 50 हजार रुपये बरामद हो गए।