Ballia : विवाद और बवाल का गढ़ बनता जा रहा जिला अस्पताल
बलिया। जिला अस्पताल का विवादों से गहरा नाता रहा हैं। कभी चिकित्सकों और परिजनों में बवाल, तो कभी एंबुलेंस चालकों का मनमाना विवादों का कारण रहा हैं। ऐसा ही एक मामला बुधवार को देखने को मिला। जिला अस्पताल के बर्न वार्ड के बाथरूम में एक मरीज की गिरकर मौत हो गई। इस दौरान मरीज के तीमारदारों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया और सीएमओ और सीएमएस के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। जिला अस्पताल की लापरवाही से दो बच्चों के सिर से बाप का साया हमेशा के लिए उठ गया।
जानकारी के अनुसार बयासी निवासी जुगेश्वर प्रसाद के हाईड्रोसील के इलाज के लिये परिजन मंगलवार को जिला अस्पताल में लाए थे। इमरजेंसी में इलाज के बाद भर्ती के लिए जिला अस्पताल के नई बिल्डिंग में उन्हें शिफ्ट किया गया था। आरोप है कि बुधवार को उन्हें चूंकि हाईड्रोसील में घाव हो गया था, लिहाजा नए भवन से बर्न वार्ड में जब उन्हें शिफ्ट किया जा रहा था, तब मरीज को स्ट्रेचर की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई। इतना ही नहीं आरोप है कि जब बर्न वार्ड में भर्ती किया गया तो तीमारदार द्वारा यहां तैनात चिकित्सक व सिस्टर से बार-बार विनती करने के बाद भी न तो पेशाब आदि कराने के लिए कोई उपकरण लगाए जा रहे थे औ न ही सुई दवा की जा रही थी। आरोप है कि मरीज किसी वक्त पेशाब करने के लिए जैसे ही बर्न वार्ड के बाथरूम में गया, उसी वक्त गिरकर उसकी मौत हो गई। तीमारदारों ने मुआवजे की मांग की है। वहीं जिला अस्पताल के सीएमए ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर मामला सही पाया गया तो जांच होगी।