Ballia : जिला जज ने चौदह कक्षीय अदालतों में ई फाइलिंग का फीता काट, किया शुभारंभ
इसी सप्ताह सारा रास्ता व मंडी हो जाएगा प्रशस्त: जिला जज
बलिया। नवनिर्मित चौदह कक्षीय न्यायालयों में नये दाखिला हेतु ई.फाइलिंग, सर्वर कक्ष (कंप्यूटराइज्ड) का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमितपाल सिंह ने न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं तथा कर्मचारियों संग फीता काटकर शुभारंभ किया। इससे पूर्व जिला जज ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करते हुए नए पत्रावलियों का ई फाइलिंग स्वयं प्रारंभ कराया। उदघाटन के उपरांत जिला जज श्री सिंह ने अपने उद्बोधन भाषण में संबोधित करते हुए कहे कि यहां भविष्य के लिए युवा अधिवक्ताओं के कैरियर हेतु काफी लाभ प्रद होगा। अभी नवनिर्मित होने के वजह से थोड़ा मोड़ा समस्या तो आएगी लेकिन रविवार के पूर्व ऊपरी मंजिल जाने, वादकारियों को व अधिवक्ताओं को कोई परेशानी न हो बहुत शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा व शीघ्र ही समस्त रास्ते प्रशस्त करा दिए जाएंगे। यहां सिविल जज सीनियर डिवीजन, पूर्वी, पश्चिमी, अपर सिविल जज (सी डी) व मुंसिफ के कोर्ट के कार्य समेत प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय व अपर परिवार न्यायालय के कोर्ट का कार्य संपन्न होगा। उदघाटन कार्यक्रम में जिला जज अमित पाल सिंह के साथ विशेष न्यायाधीश ई सी एक्ट महेशचंद्र वर्मा, प्रथम सत्र न्यायाधीश एन के सिंह, फास्ट ट्रैक के न्यायाधीश हरिश्चंद्र, सीजेएम पराग यादव, सिविल जज(सी डी) गार्गी शर्मा, विराटमणि त्रिपाठी, कविता कुमारी अपर सीजेएम, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार उपाध्याय, अनिल कुमार सिंह समेत समस्त न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
त्रिभुवन नाथ यादव एडवोकेट