Girl in a jacket

Ballia : बलिया में खुला ज़िले का पहला चैरिटेबल ब्लड बैंक


रोशन जायसवाल
बलिया।
जिले में तमाम समस्यायों में से ब्लड उपलब्ध होने की समस्या भी एक है, जिसकी वजह से हमें अन्य दूसरे शहरों पर निर्भर होना पड़ता है। कई बार इसकी कमी से पेशेंट को बहुत परेशानी झेलना पड़ता है और कई बार जान भी गँवानी पड़ती है। लेकिन अब इसके लिए कहीं और जाने की ज़रुरत नहीं है, क्योंकि हमारे बलिया में खुल गया है ज़िले का पहला चैरिटेबल ब्लड बैंक बलिया सिटी चैरिटेबल ब्लड सेंटर गड़वार रोड में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने।

Girl in a jacket

उद्घाटन मुख्य अतिथि आल इण्डिया ब्लड बैंक एसोशिएशन की अध्यक्ष डॉ0 नाज़ फ़ातिमा द्वारा हुआ। उन्होंने ब्लड डोनेट करके इसका महत्व समझाते हुए बलिया की जनता को भी ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित किया। डॉ0 नाज़ फ़ातिमा ने बताया कि बलिया मेरी जन्मभूमि है और अब बलिया सिटी चैरिटेबल ब्लड सेंटर के माध्यम से कर्मभूमि भी बनने जा रही है।

डॉ0 फ़ातिमा नाज़ ने बरसों से न सिर्फ इलाहाबाद स्थित अपने नाज़ हॉस्पिटल के माध्यम से चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करती आ रही हैं बल्कि समाज सेवा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। बलिया सिटी चैरिटेबल ब्लड सेंटर के बलिया इंचार्ज आशीष यादव ने बताया कि हमारे यहाँ ब्लड बैंक कम्पोनेंट की सुविधा उपलब्ध है,

जैसे हॉल ब्लड, प्लाज़्मा, प्लेटलेट्स, पी.आर. बी. सी आधुनिक मशीनों द्वारा तैयार किया जाता है और सभी सुविधाएं सरकार द्वारा निर्धारित रेट पर 24×7 उपलब्ध है। बलिया में खुले इस पहले चैरिटेबल ब्लड बैंक के उद्धघाटन में उपस्थित लोगों ने इसका बहुत सराहना किया और ख़ुशी और आभार व्यक्त किया।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket