Ballia : ददरी मेले के आयोजन को लेकर बना संशय, चेयरमैन-ईओ आमने-सामने
बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेले के आयोजन को लेकर लोगों में संशय बना हुआ है। चर्चा इस बात की हो रही है कि इस बार ददरी मेला का आयोजन होगा या नहीं। वहीं ददरी मेले के आयोजन को लेकर नगरपालिका परिषद बलिया के चेयरमैन संतकुमार गुप्ता उर्फ मिठाई लाल और अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार में वाकयुद्ध छिड़ा हुआ है। एक ओर जहां अध्यक्ष का कहना है कि मेले के आयोजन को लेकर ईओ द्वारा अब तक मुझे कोई जानकारी नहीं दी गई है। न ही इस संबंध में कोई बैठक हुई। वहीं, दूसरी ओर ईओ का कहना है कि गुरूवार को हुई बोर्ड की बैठक में ददरी मेले के आयोजन को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं रखा गया। जबकि कार्ययोजना अध्यक्ष के निर्देश पर ही तैयार हुई थी।
नपा अध्यक्ष और ईओ के मध्य छिड़ी तकरार से ददरी मेला के आयोजन को लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं हुई है। जबकि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान है। कार्तिक पूर्णिमा से ही ददरी मेले के मीना बाजार का संचालन आरंभ हो जाता है। इसके 15 दिन पूर्व ददरी मेले के पशु बाजार नंदी ग्राम का आयोजन होता है। हालांकि पूर्व के वर्षों में मेले की तैयारियां दो माह पहले ही आरंभ हो जाती थीं। लेकिन इस बार अब तक न तो भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हुई है और न ही गुरूवार को हुई बोर्ड की बैठक में मेले के आयोजन पर चर्चा हुई। जबकि नपा से ददरी मेले से प्रति वर्ष करीब एक करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व लाभ होता है।
वहीं इस संबंध में ईओ सुभाष कुमार ने बताया कि बोर्ड की बैठक में एक बार कुछ सभासदों ने ददरी मेले के आयोजन पर चर्चा करनी चाही थी तो अध्यक्ष द्वारा यह कहा गया कि इसके लिए अलग से बैठक होगी।