Ballia : गंगा नदी में बढ़ाव का सिलसिला जारी
मझौवां (बलिया)। जिले में चौथी बार गंगा नदी में बढ़ाव का सिलसिला और ही बिकवाल रुप धारण करती जा रही है। सोमवार की शाम केन्द्रीय जल आयोग गायघाट गेज पर गंगा का जलस्तर देर शाम हाईलेबल के पास पहुंचने को आतुर हैं। इसके साथ ही बाढ़ की पानी से घिरे बस्तियों के लोगों की मुश्किले बढ़ती जा रही है।
केन्द्रीय जल आयोग की सूचना के अनुसार गायघाट गेज पर मंगलवार की शाम गंगा का जलस्तर 59.500 मीटर पहुंच गया। नदी यहां खतरा बिंदु 57.615 मीटर है। गंगा नदी दो घंटे में एक सेमी का बढ़ाव जारी है। नदी के मीडियम को पार करते ही जिले के शहर से लगायत ग्रामीण इलाकों के दर्जनों और बस्तियां बाढ़ की चपेट में सैकड़ों बस्तियां प्रभावित है। क्षेत्र के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल कायम है।
हरेराम यादव