Girl in a jacket

Ballia : गरीबों, असहायों के लिए सरकार का खुला है खजाना : हंसू राम


ठंड से बचने के लिए कम्बल के साथ-साथ अलाव की भी हो रही व्यवस्था
बेल्थरारोड (बलिया)।
क्षेत्रीय विधायक हंसू राम ने कहा कि सरकार गरीबों, असहायों, दबे-कुचलों की जीवन रक्षा के लिए संकल्पित है। इस समय ठंडक का मौसम जारी है। ठंड से बचाने के लिए तहसील प्रशासन के माध्यम से ऊनी कम्बल का वितरण होना शुरु हो गया है। यहां तिरनई खिजिरपुर में भी ऊनी कम्बल वितरित करने तहसील प्रशासन हाजिर है, जिसे मेरे द्वारा वितरित किया गया। उन्होंने क्षेत्र की समस्या तथा उसके निराकरण के बावत विस्तार से चर्चा की। साथ ही किये गये शासन एवं विधायक निधि से कराये गये विकास कार्याें को विस्तार से बताया। सरकार की जनोपयोगी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने अरबाज खां की पहल पर कहा कि तिरनई खिजिरपुर में रेगुलेटर गेट से महिला महाविद्यालय पलिया तक पक्की नहर बनाने की घोषणा की।

Girl in a jacket

तिरनई खिजिरपुर से तेलमा ग्राम तक ओडीआर में चौड़ीकरण में शामिल कर लिया गया है, जिसका अति शीघ्र शुरु होने जा रहा है। इस मौके पर विधायक हंसू राम को माला पहनाकर मोमेन्टों एवं ऊनीसाल से सम्मानित किया गया। ऊनी कम्बल पाने के लिए ग्रामीण महिलाओं तथा पुरुषों की भारी भीड़ जुट गयी थी। तहसील प्रशासन के अनुसार 175 ऊनी कम्बल गरीबों में वितरित किए गए। इस मौके पर एसडीएम निशान्त उपाध्याय, तहसीलदार संतोष शुक्ला, नायब तहसीलदार दीपक सिंह, राजस्व निरीक्षक जैनुद्दीन, भूलेख निरीक्षक मनीष कुमार के अलावे मनीष कुमार जायसवाल, अरबाज खां, राज बहादुर यादव, उमेश अम्बेडकर, जेपी यादव, निजाम भाई, राजेश चौहान, नईम फरसाटारी, उपेन्द्र सिंह, मिथिलेश पटेल, दंगल पटेल, श्यामलाल, आबाद खां, संत हरिदास, अनिल पटेल, फैज आदि मौजूद रहे।

जयप्रकाश बरनवाल

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket