Ballia : भीषण सड़क दुर्घटना, दो हिस्सों में बंट गया ट्रैक्टर, मची चीख पुकार
बेरुआरबारी (बलिया)। मैरीटार-नारायनपुर मार्ग पर बुधवार की रात्रि नौ बजे के करीब ट्रेक्टर व पिकअप की टक्कर में जहां तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। वही ट्रैक्टर दो हिस्सों में टूट कर बंट गया। घटना में बाद पहुंचे ग्रामीणों ने सभी घायलों को बांसडीह अस्पताल भिजवाया। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी घायलों को बलिया रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार मैरीटार-नारायनपुर मार्ग पर शिवरामपट्टी के पास रात्रि नौ बजे के बाद अचानक ट्रैक्टर व पिकअप के टक्कर में जहां ट्रैक्टर दो हिस्सों में बट गया। वही पिकअप सवार दो तथा ट्रैक्टर ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों गाड़ियों के टक्कर के समय इतना तेज आवाज हुआ की आस पास के लोग सड़क पर दौड़ पड़े तथा एम्बुलेंस को फोन करने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। लोगांे ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया वही गाड़ियों के टक्कर से रास्ता पूरी तरह जाम हो गया था। जिसको पुलिस ने लोगो की मदद से किसी तरह गाड़ियों को रास्ते से किनारे करवाया। आये दिन सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओ से लोग दहशत में हैं। लोगो का कहना है की सभी घटनाये अप्रशिक्षित ड्राइवरों व शराब के चलते ऐसा हो रहा हैं। अगर इन पर प्रशासन नकेल लगाता तो दुर्घटनाओ को रोका जा सकता हैं।