Ballia : अनाधिकृत तरीके से प्राइवेट वाहनों के खड़े होने पर लग रहा जाम
बेल्थरा रोड (बलिया)। स्थानीय रोडवेज के आस-पास अनाधिकृत तरीके से प्राइवेट वाहनों के द्वारा यात्रियों को बैठाने को लेकर राजमार्ग पर बसे, टैम्पो, टैक्सी आदि खड़ी कर देते है। इससे आए दिन यह राजमार्ग अक्सर जाम हो जाता है। इसके कारण उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के आय काफी रूप से जहां प्रभावित होती है, वहीं जाम के जाम से लोग काफी प्रभावित हो जाते है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बेल्थरा रोड डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारियों को अनाधिकृत रूप से खड़े होने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए पत्र भी लिखा है, लेकिन उस पत्र का कोई असर नहीं दिख रहा।
जयप्रकाश बरनवाल