Girl in a jacket

Ballia : कबड्डी चैम्पियनशिप : कुशीनगर की टीम ने अमेठी की टीम को चार अंको से पराजित कर जीता मैच

आनन्द सिंह पिन्टू
सहतवार (बलिया)।
51वीं उ.प्र. सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैम्पियनशिप के प्रथम कोर्ट पर आयोजित उद्घाटन मैच में कुशीनगर की टीम ने अमेठी की टीम को चार अंको से पराजित कर मैच जीत लिया। कुशीनगर ने 24 अंक तथा अमेठी ने 20 अंक प्राप्त किया। हाफ टाइम तक एक अंक से आगे चल रही कुशीनगर की टीम दूसरे हाफ में भी अच्छे खेल का प्रर्दशन करते हुए चार अंको से मैच जीत लिया। कोर्ट नम्बर दो पर आयोजित उदघाटन मैच में एटा की टीम ने उन्नाव की टीम को दस अंको के अंतर से पराजित किया। एटा की टीम ने 25 व उन्नाव की टीम ने 15 अंक प्राप्त किया।

Girl in a jacket

एकतरफा मुकाबले में हाफ टाइम में एटा की टीम 17 व उन्नाव की टीम ने सात अंक प्राप्त किया। कोर्ट नम्बर तीन पर आयोजित उदघाटन मैच में मऊ की टीम ने सुल्तानपुर की टीम को एकतरफा मैच में 37 अंको से पराजित कर मैच जीत लिया। मऊ की बालिकाओं ने अच्छे खेल का प्रर्दशन किया। इसके पूर्व 51वीं उ. प्र. सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैम्पियनशीप का सोमवार को बड़ा पोखरा मैदान में विधायक मु रिजवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फीता काटकर उद्घाटन किया।

चेयरमैन सरिता सिंह व नीरज सिंह गुड्डू ने कबड्डी के लिए बने तीनों कोर्ट में वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा पाठ कर खेल का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि मु0 रिजवी व अन्य अतिथियों का चेयरमैन सरिता सिंह व नीरज सिंह गुड्डू ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मु0 रिजवी ने कहा कि खेल को सभी खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। ग्रामीण परिवेश के सहतवार में प्रदेश की महिला कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन उत्कृष्ट उदाहरण हैं।

इससे ग्रामीण बालिकाओं को आगे बढ़ने में सहायता मिलेगा। जिला कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन नीरज सिंह गुड्डू ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश स्तरीय महिला कबड्डी चैम्पियनशिप महिला सशक्तिकरण को मजबूत बनाने की दिशा में सहायक होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश की पचास से अधिक जनपदों की टीम प्रतियोगिता में शामिल हो रही हैं।

इस दौरान जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन कमलेश सिंह, प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव राजेश सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव, मु0 अकरम, सुखदेव दास, पंकज सिंह, मिथिलेश श्रीवास्तव, धीरेन्द्र शुक्ल, भारती सिंह, डॉ0 शम्भू नाथ सिंह, पंकज सिंह, संजीत यादव, फागू यादव, शैलेष पासवान, प्रेम प्रकाश राजभर, बिंदा वर्मा, सभासदगण राजेश्वर सिंह, राणा प्रताप सिंह, रंजीत वर्मा, आनंद सिंह, दयाशंकर प्रसाद, आशीष गुप्ता, विनय गुप्ता, हृदय शंकर गुप्ता, नायाब वर्मा, टुनटुन सिंह, लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद रहे।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket