Ballia : कन्हैया मित्तल, स्वाति मिश्रा, प्रणव कान्हा की भक्ति गीतों पर झूमेगा संगम घाट
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह कार्यक्रम की करेंगे शुरूआत
रोशन जायसवाल,
बलिया। संगम घाट पर गंगा महाआरती गुरूवार को सायंकाल होगी। इस अवसर पर जहां काशी से विद्वानों द्वारा गंगा की आरती की जाएगी वहीं देश के जाने माने भजन सम्राटों का आगमन हो रहा है। पहली बार कन्हैया मित्तल व स्वाति मिश्रा और प्रणव कान्हा आ रहे है। प्रणव कान्हा की सुपरहिट गीत जय हो बागी बलिया जो बलिया को खूब पसंद आयी। इसके अलावा कन्हैया मित्तल जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे गीत से काफी प्रसिद्धि पायी तथा स्वाति मिश्रा राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी गीत से काफी लोकप्रयिता बटोरी थी, इन तीनों कलाकारों का बागी धरती पर आगमन हो रहा है। वहीं बलिया वासी इन कलाकारों को सुनने संगम घाट की तरफ बढ़ रहे है। वहीं पूर्वांचल से श्रद्धालुओं का जमघट लगा हुआ है। जिला प्रशासन और नगरपालिका की तरफ से यह आयोजन सफल होगा।
इनसेट
संगम घाट पर जलेंगे 21000 दीप
बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला का आगाम कार्तिक पूर्णिमा से होने जा रहा है। पूर्व संध्या पर संगम घाट पर 21000 दीपक जलेंगे। जिसको लेकर नगरपालिका परिषद और जिला प्रशासन के विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारी घाटों पर दीपक जलायेंगें।
इनसेट
एक लाख श्रद्धालुओं को परिवहन मंत्री करायेंगे भोजन
बलिया। गंगा तट पर इस बार भी नगर विधायक व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एक लाख श्रद्धालुओं को भोजन करायेंगे। इसको लेकर उनके कार्यकर्ता पार्टी के पदाधिकारी पूरी तैयारी में है। वैसे यह परंपरा लगातार दो सालों से चली आ रही है।
साधु संतों के पटा गंगा तट
बलिया। महर्षि भृगु की धरती पर साधु संतों का रेला उमड़ पड़ा है। महावीर घाट से लगायत संगम घाट तक जगह-जगह
संतों ने डेरा डालकर भजन कीर्तन शुरू किया है और दूर दराज से आये श्रद्धालु उक्त जगह पर पधारकर कार्यक्रम में शामिल हो रहे है।
सजधज कर तैयार ददरी मेला, कार्तिक पूर्णिमा के दिन उमड़ेंगा रेला
बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला की तैयारी जोर शोर स ेचल रही है। दूरदराज से आये दुकानदार दुकानों को संजाने मे लगे हुए है। अधिकारी और नगरपालिका के लोग उनके सहयोग में लगे हुए है।