Ballia :50वीं शहादत दिवस पर याद किये गये लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा
बलिया। लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा ने कहा था कि आर्थिक क्रांति से पहले सामाजिक क्रांति की आवश्यकता हैं। बाबू जगदेव प्रसाद पाश्चात्य और भारतीय समाज के बीच अंतर को बखूबी पहचानते थे। उक्त बातें जिला कुशवाहा सभा के प्रांगण में बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा के 50वीं शहादत दिवस के मौके पर उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुये बतौर मुख्य अतिथि दीनानाथ वर्मा ने कहा।
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि बालजीत कुशवाहा ने कहा कि जगदेव बाबू पिछड़े दलितों के मसीहा थे। हीरालाल वर्मा ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा ने ठीक कहा था, कि जो लड़ाई मैं शुरू कर रहा हूं, वह अगले सौ साल तक चलेगी। पहली पीढ़ी मारी जाएगी, दूसरी पीढ़ी जेल में रहेगी और तीसरी पीढ़ी राज करेगी। उन्होंने कहा कि जगदेव प्रसाद को गोली मारी गई थी। वे पिछड़ों की लड़ाई लड़ रहे थे। उनका नारा था सौ में नब्बे शोषित हैं, नब्बे भाग हमारा है। उनके इस सपने को साकार करना ही हम लोगों का मकसद है। शुभारम्भ सर्व प्रथम उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके भगवान बुद्ध व बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया।
कार्यक्रम के दौरान समाज के लिए अच्छे कार्य करने वाले दर्जनों लोगो को फूल माला व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। इस मौके पर परमात्मा वर्मा, हीरालाल वर्मा, राजकुमार वर्मा, परमिश कुशवाहा, ओम प्रकाश वर्मा, महेश वर्मा, विनोद वर्मा, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, सुधीर मौर्य, प्रेम वर्मा, गणेश वर्मा, गोपाल वर्मा, गोबर्धन वर्मा, अशोक वर्मा, लालबहादुर वर्मा, जय प्रकाश वर्मा, सतेन्द्र वर्मा, अधिवक्ता गुलाब चंद वर्मा, अजित वर्मा, मंजू वर्मा, अभय सिंह कुशवाहा, पवन वर्मा आदि रहे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जिला कुशवाहा सभा बलिया पूर्व ब्लाक प्रमुख बड़ेलाल मौर्य व संचालन ब्लाक प्रतिनिधि देवानन्द वर्मा ने किया। आभार प्रकट परमात्मानन्द वर्मा ने किया।