Ballia : नव निर्मित रेगुलेटर गेट व पुलिया का विधायक ने किया लोकार्पण
बेल्थरारोड (बलिया)। क्षेत्रीय विधायक हंसूराम ने ग्राम तिरनई खिजिरपुर में 6.50 लाख रुपये की लागत से पलिया माईनर के नव निर्मित रेगुलेटर गेट एवं पुलिया का लोकार्पण सोमवार की अपरांह में किया। विधायक राम ने कहा कि तिरनई खिजिरपुर, पलिया, राजपुर, पशुहारी क्षेत्र के सैकड़ों किसान फसलों की सिंचाई के अभाव में खेती नहीं कर पाते थे। क्षेत्र में भ्रमण के दौरान किसानों के साथ-साथ हमारे सहयोगियों ने इस समस्या से अवगत कराया था। इस समस्या को मैने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखा और शासन में पैरबी कर इस कार्य को किसानों के हित में सकारात्मक कदम उठा कर पूरा कराने का काम किया है। अब किसानों को खेती की सिंचाई में पानी की कमी नहीं होगी, यह फाटक लोकार्पण के बाद काम करना शुरु कर दिया है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ता राम मिलन गोंड ने बताया कि शासन से आवंटित धन से लगभग 6.50 लाख की लागत से रेगुलेटर गेट तथा पुलिया माईनर का निर्माण किया गया है, जिसका समय-समय पर अधिशासी अभियन्ता राकेश कुमार द्वारा निरीक्षण भी किया जाता रहा है। अवर अभियन्ता अंगद कुशवाहा की निगरानी में यह कार्य पूर्ण हुआ है। लोकार्पण के मौके पर एसडीएम निशान्त उपाध्याय, तहसीलदार संतोष शुक्ला, नायब तहसीलदार दीपक सिंह आदि प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
जयप्रकाश बरनवाल