Ballia : सांसद ने गांवों में जनसभा कर जनता से किया सम्पर्क
बेल्थरारोड (बलिया)। सलेमपुर लोकसभा सांसद रामाशंकर राजभर विद्यार्थी ने सोमवार को बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हल्दीरामपुर, बिहरा हरपुर, इन्द्रौली मलकौली, इन्दासो आदि गांवों में जनसभा कर जनता से संपर्क किया। साथ ही उनकी समस्याआंे को सुना व वर्तमान सरकार पर निशाना साधा। जनसभा में बोलते हुए सांसद नें कहा कि सरकार सामन्तवादी हो गयी है औऱ इसी सोच के कारण वो हमारे महापुरुषों का अनादर कर रही है। सरकार भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अपराध रोकने में नाकामयाब है, थाना, तहसीलों में लूट-खसोट मची हुई है। थानों तहसीलांे पर बिना चढ़ावा के कोई काम नहीं हो पाता है, जनता परेशान है। सरकार प्रशासनिक व्यवस्था में जमीनीस्तर पर फेल है, जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है। उचित न्याय के अभाव में सही व्यक्ति निराश एवं गलत आदमी अपनी जीत की डफली बजा रहा है। इस मौके पर हंसनाथ यादव, जयप्रकाश यादव, रामजीत राजभर, डॉ. सतीश राजभर, जीतेन्द्र त्यागी, मनोज मौर्या, अबरार अहमद, अजय यादव, उदय शंकर वर्मा, सुरेंद्र पाल, देवानंद गौतम (जिला सचिव), मुन्ना भाई जोन प्रभारी, शम्भू पाण्डेय संजीव चौहान, राजेश कन्नौजिया ग्राम प्रधान, रामआश्रय राजभर इत्यादि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष शमशाद बांसपारी ने किया औऱ संचालन घूरा यादव ग्राम प्रधान नें किया।
जयप्रकाश बरनवाल