Ballia : हत्याकांड: जिला जज ने प्रेमी व प्रेमिका को आजीवन कारावास की सुनाई सजा व 10 हजार लगाई जुर्माना
बलिया। लगभग तीन वर्षों पूर्व प्रेम के दीवानगी में प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही नाबालिग किशोरी (शिवांगी) 8 वर्ष की निर्मम हत्या कराकर उसकी शव गायब कराने के मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित पाल सिंह की अदालत ने अभियुक्त नरेंद्र उर्फ लाला राजभर पावपट्टी खास गाजीपुर एवं अभियुक्ता बिंदु देवी पत्नी नागेंद्र राजभर मऊ हलधरपुर चकरा को अभियोजन से संजीव कुमार सिंह की दलीलें सुनने के उपरांत दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है तथा दस दस हजार रूपये जुर्माने से भी दंडित की है जुर्माने की धनराशि अदा नहीं करने पर अतिरिक्त तीन माह की सजा भुगतनी होगी। अभियोजन के मुताबिक गाजीपुर करीमुद्दीन थाने क्षेत्र के पावपट्टी खास निवासी वादी मुकदमा ने रसड़ा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बहन की शादी मऊ जनपद के चकरा गांव में नागेंद्र पुत्र श्रीपति राजभर के साथ हुई थी। 11 मई 2022 को उसकी बहन बिंदु अपने बच्चे शिवांगी 8 वर्ष व आयुष 3 वर्ष के साथ मायके आई थी इसके बाद 29 मई 2022 को अपनी बहन को उसके कहने के मुताबिक रसड़ा पहुंचा दिया। तथा उसके पति के यहां फोन किया तो पता चला कि बिंदु बच्चों समेत ससुराल नहीं पहुंची है काफी खोजबीन करने पर पता चला कि अभियुक्त नरेंद्र उर्फ लाला राजभर अपनी ममेरी बहन के यहां रसड़ा में रखा था, लेकिन उसकी भांजी वहां से गायब थी तथा शव का भी पता नहीं चल रहा है। वादी के तहरीर पर दोनों के विरुद्ध हत्या व शव गायब करने का मुकदमा पंजीकृत हुआ। और सी जे एम के न्यायालय ने 10 अक्टूबर 2022 को जिला जज के न्यायालय में सुपुर्द किया गया। इसके उपरांत उभय पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने फैसला सुनाई है।
त्रिभुवन नाथ यादव एडवोकेट