Ballia : नेहरू युवा केंद्र ने किया गंगा उत्सव 2024 का आयोजन
बलिया। गंगा उत्सव 2024 का आयोजन नेहरू युवा केंद्र बलिया उ.प्र. के तत्वावधान में राजकीय इंटर कॉलेज बलिया में वीके आनंद, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग बलिया एवं जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया, देवेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार संपन्न हुआ, जिसमें स्कूली बच्चों में जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। गंगा उत्सव में गंगा की निर्मलता, स्वच्छता पारिस्थितिकी, जैव विविधता विषयक प्रतियोगिता में पोस्टर कला, रंगोली, निबंध, प्रश्नोत्तरी, लेखन, गंगा प्रदर्शनी के साथ ही स्वच्छता शपथ दिलाया गया। यह सभी कार्यक्रम विद्यालय के कला अध्यापक डॉ. इफ़्तेख़ार खाँ की देख-रेख में संपन्न हुआ। सभी विधाओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता छात्रों को मुख्य अतिथि प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग बलिया, वीके आनंद एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य शशि प्रकाश राय ने स्मृति चिन्ह, मेडल एवं शर्ट देकर सम्मानित किये। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रवक्ता अनिमेष कुमार मिश्र, अरुल, लालजी सिंह यादव, नेहरू युवा केंद्र के गुप्तेश्वर प्रसाद, सलभ उपाध्याय, वर्धन पाठक, नितेश पाठक ने पूर्ण रूप से सहयोग किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र, अध्यापक गण एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।