Ballia : निक्की यादव ब्लैक बेल्ट के द्वारा विद्यार्थियों को दिया जा रहा कराटे प्रशिक्षण
बलिया। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जीरा बस्ती में कराटे की प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन की सीनियर महिला खिलाड़ी निक्की यादव ब्लैक बेल्ट ने विद्यार्थियों को कराटे की प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना और उन्हें सशक्त और मजबूत बनाना है।
निक्की यादव ने विद्यार्थियों को कराटे की विभिन्न तकनीकों और आत्मरक्षा के तरीकों के बारे में प्रशिक्षित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 अरुण सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन से विद्यार्थियों को न केवल शारीरिक रूप से मजबूत बनने का अवसर मिला, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और आत्मरक्षा की भावना भी प्रदान की गई। कार्यक्रम मे शालनी, रितुराज, सुमन का विशेष योगदान रहा।
लाल बाबू रावत