Ballia : फर्जी भू-स्वामी बनकर महिला को रजिस्ट्री कराने पहुंचा रजिस्ट्रार आफिस
बलिया। रजिस्ट्री आफिस में उस वक्त एक मामला सामने आया जब रजिस्ट्रार विनय कुमार सिंह ने विक्रेता से शपथ पत्र मांग लिया। इतने में विक्रेता और गवाहों में बेचैनी हो गयी। इसी बीच बाहर रजिस्ट्री आफिस परिसर में चर्चा यह होने लगी कि फर्जी तरीके से जमीन बैनामा किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति फर्जी आधार कार्ड बनाकर एक महिला को रजिस्ट्री कर रहा था। इसी बीच किसी ने पहचान लिया। जानकारी यह मिली कि जिस जमीन की रजिस्ट्री करने की योजना थी उस जमीन का मालिक सोनभद्र में रहता है।
जिस महिला ने जमीन लेने की इच्छा जाहिर की थी वह जमीन उसके घर के बगल में था। उसको यह पता नहीं था कि जो जमीन की रजिस्ट्री कराने हम जा रहे है वो उसका नहीं किसी और का है। इसी बीच किसी ने इसकी जानकारी 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर एक फरार हो गया और दो पुलिस के पकड़ में आ गये। पुलिस पूरे मामले की पूछताछ कर रही है। बतातें चलें कि यह धंधा कोई नया नहीं बल्कि पुराना है जो बलिया में तेजी स ेचल रहा है। ऐसे कुछ लोग है जो किसी और की जमीन अपनी बताकर रजिस्ट्री कर दे रहे है। ये उन्हीं की जमीन रजिस्ट्री कर रहे है जो बलिया से बाहर रह रहे है। इसलिये आवश्यकता है कि जमीन लेने से पहले इसकी जांच पड़ताल जरूर कर लंें कि जो जमीन हम लेने जा रहे है वो उस व्यक्ति के नाम से है कि नहीं जो बेचने में लगा है। इस तरह के फर्जीवाड़ों को लेकर प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि लोग ठगी के शिकार न हो।