Ballia : रेल प्रशासन ने आंदोलनकारियों की मांगे पूरा करने का किया वादा
बलिया। ४१वें दिन रेल प्रशासन ने फेफना में चल रहे आंदोलन की मांगे पूरा करने का वादा किया। तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को फेफना जंक्शन पर रुकने, ओवरब्रिज का निर्माण कराने, टिकट काउंटर खोलने की प्रमुख मांगे थी, जिसे रेल प्रशासन तथा क्षेत्रीय विधायक तथा क्षेत्रीय संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के सामने रेल प्रशासन ने मान लिया। साथ ही सीनियर सिटीजन के लिए टिकट में पहले की तरह करने वाली चौथी मांग, जो नीतिगत है, उसे रेल प्रशासन सरकार को देने का वादा किया। ये बातें मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी बलिया के जिलामंत्री कामरेड परमात्मानन्द राय ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति द्वारा कही। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए क्षेत्र की जनता, संघर्ष समिति तथा व्यापक सहयोग के लिए जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी तथा पुलिस प्रशासन और उन सभी वामपंथी दलों तथा दक्षिण पंथी दलों को धन्यवाद दिया। साथ ही रेल प्रशासन से मांग किया कि जल्दी किए गए वादों पर अमल करें।