Ballia : अविलंब हमारी मांगों को मानें रेल मंत्रालय और धरने को करायें समाप्त : बोले अरविंद गांधी
रेवती रेलवे आंदोलन: हजारों समर्थकों के साथ धरना स्थल पर पहुंची चेयरमैन जयश्री पांडेय
बलिया। रेवती रेलवे स्टेशन पर 23वें दिन धरने में नगर पंचायत रेवती की अध्यक्ष जयश्री पांडेय ने घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम के अंतर्गत हजारों समर्थकों के साथ पहुंची। धरने को समर्थन दिया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश के उपाध्यक्ष अरविंद गांधी ने रेल मंत्रालय से रेवती रेलवे स्टेशन की पुनः बहाली की मांग रखी।
उन्होंने कहा कि जन भावनाओं का सम्मान करते हुए रेल मंत्रालय अविलंब हमारी मांगों को मानें और धरने को समाप्त कराए। अध्यक्ष जयश्री पांडे ने कहा कि हम धरने का समर्थन तब तक करते रहेंगे जब तक स्टेशन की पुन बहाली नहीं हो जाती। यह हमारे रेवती के जनता के अस्मिता की बात है। चेयरमैन प्रतिनिधि कनक पांडे ने कहा कि रेवती रेलवे स्टेशन सेनानियों का प्रतीक है। देश में रेवती सबसे पहले आजाद हुआ था। रेवती रेलवे स्टेशन की बहाली सेनानियों के सम्मान की बात होगी। सुनीता पांडे ने कहा कि पहले है मैं रेल मंत्री को चूड़ी भेजा था अब लगता है की साड़ी भेजना पड़ेगा क्योंकि 23 दिन बाद भी उनको हमारी मांगे नहीं सुनाई दे रही है। धरने को सुनील केसरी, शांतिल गुप्ता, भोला ओझा, जिला पंचायत सदस्य विनय मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि वीरेश तिवारी आदि ने संबोधित किया।