Ballia : राजीव पांडेय बने भूवैज्ञानिक, मिल रही हैं बधाइयां
सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के मासुमपुर गांव निवासी जिला सहकारी समिति बलिया के अध्यक्ष राजनाथ पाण्डेय के पुत्र राजीव पांडेय का चयन खनन मंत्रालय के अधीन मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड मे भूवैज्ञानिक के पद पर हुआ है। बता दे की राजीव वर्तमान समय मे काशी हिंदू विश्वविद्यालय से भौमिकी विभाग से शोध कार्य प्रो दिव्यप्रकाश के निर्देशन मे कर रहे है। परिणाम की सूचना मिलते ही शुभचिंतकों मे खुशी की लहर है एवं सभी ने उनको एवं उनके परिजनों को बधाई दिया। इस दौरान विकास चौबे समीक्षा अधिकारी उत्तर प्रदेश शासन, अध्यापक मनीष चौबे, कमलेश उमा शंकर पांडेय, मोती चंद गुप्ता, मुन्ना खां, उसमान शेख आदि लोगो ने परिजनों एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया।