Girl in a jacket

Ballia : अंधविश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित


बलिया।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब बलिया द्वारा कंपोजिट विद्यालय मिठवार, बलिया पर अंधविश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 पी के सिंह पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना और विज्ञान गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी लगायी गयी, जिसका मूल्यांकन निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा किया गया तथा विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार से मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक अतुल कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा तथा उसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर एसआरजी और विशेषज्ञ आशुतोष सिंह तोमर द्वारा बच्चों के बीच में विज्ञान के अनेक प्रयोगों को प्रदर्शित व उनकी व्याख्या की गई साथ-साथ तथाकथित चमत्कारों का पर्दाफाश उनके वैज्ञानिक कारण को प्रयागराज से आए विशेषज्ञ प्रमोद मिश्रा द्वारा उपस्थित छात्रों व अभिभावकों तथा जनसामान्य के बीच प्रदर्शित किया।

साथ ही विद्यालय के बच्चों द्वारा तथाकथित चमत्कारों के ऊपर गीत प्रस्तुत किया गया, जिसकों लोगों ने बहुत सराहा कार्यक्रम का संचालन जिला विज्ञान क्लब बलिया के सह समन्वयक सुधीर कुमार सिंह ने किया।

कार्यक्रम के दौरान सहायक अध्यापक इम्तियाज अंसारी, ग्राम प्रधान मार्कण्डेय सिंह, अनिल पांडेय, टुनटुन, भूपेंद्र मिश्र, शंभू सिंह, काशीनाथ पांडेय, ज्ञान प्रकाश सिंह, रमेश सिंह, अजीत लाल यादव, प्रदीप श्रीवास्तव, गरिमा सिंह, पायल गुप्ता आदि ने सक्रिय सहभागिता के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket