Ballia : सिकंदरपुर तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ली शपथ
बार हॉल में किया गया शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
सिकंदरपुर (बलिया)। तहसील बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को हर्षाेल्लास के साथ संपन्न हो गया। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को समारोह में एल्डर कमेटी के अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सिकंदरपुर तहसील बार एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में जिले के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने उपस्थिति दर्ज कराई। बारी-बारी से पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई गई। अध्यक्ष मदन मोहन राय ने कहा कि तहसील के अधिवक्ताओं की समस्याओं का निराकरण कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी। तहसील में व्याप्त मूलभूत समस्याओं का भी जल्दी ही निराकरण कराया जाएगा। महिला शौचालय और पेयजल के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। महामंत्री प्रेम नारायण सिंह ने कहा कि मतदाताओं ने उन पर जो भरोसा दिखाया है। वो उसे टूटने नहीं देंगे। अधिवक्ताओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।
इन्हें दिलाई गई पद और गोपनीयता की शपथ
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर मदन मोहन राय , महामंत्री के पद पर प्रेम नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष के पद पर परवेज आलम, को शपथ दिलाई गई है। वहीं तहसील परिसर में सहभोज का आयोजन भी किया गया। जहां सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने साथ बैठकर भोजन किया। इस दौरान तहसील की समस्याओं पर भी चर्चा की गई।
शपथ ग्रहण में रहे मौजूद
तहसील बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य अरुण कुमार त्रिपाठी, क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद ज़ियाउद्दीन रिजवी, उपजिलाधिकारी रवि कुमार, तहसीलदार प्रवीण सिंह, नायब तहसीलदार राजेश कुमार, नायब तहसीलदार सीपी यादव, पूर्व मंत्री राजधारी, रजिस्टार राकेश श्रीवास्तव, बी के लाल, उदय नारायण सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, अमरेश यादव, अनिल राय, ज्ञान प्रकाश तिवारी, अशोक श्रीवास्तव मौजूद रहे।
रमेश जायसवाल