Ballia : धूमधाम से मनाया गया सनबीम स्कूल का वार्षिकोत्सव, हुआ भव्य आयोजन
बलिया। सनबीम स्कूल में वार्षिकोत्सव जेनसिस वोयेजेज़ ऑफ डिस्कवरी 2024 अत्यंत हर्षाेल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सुधीर कुमार एन पूर्व निदेशक सीबीपीओ (इसरो) व विशिष्ट अतिथि सनबीम एड्यूसर्व के डायरेक्टर हर्ष मधोक द्वारा तुलसी वेदी के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ।
स्वागत गीत व नृत्य से बच्चों ने अतिथियों का अभिनंदन किया। वाद्य यंत्रों के ध्वनियों पर बच्चों की थिरकन, मनभावन नृत्य, भाव – भंगिमाएं, यूरेका, श्रृंखलाबद्ध डिस्कवरी संग विविध प्रस्तुतियों के अनूठी शैली ने ऐसा समां बांधा कि दर्शक समाप्ति तक कार्यक्रम का रसास्वादन करते रहे। उनके करतल ध्वनियों से समग्र परिसर गूंजता रहा। लय – सुर के संयोजन से बच्चों की मनोहारी प्रस्तुति व उनके परिधानों की धवलता व इंद्रधनुषी आभा मानो सितारे बनकर रात्रि के तिमिर में जगमगाते प्रकाश पर भारी पड़ गए हों। प्रकृति से संयोजन करते हुए समुद्री जीव पर आधारित ऑक्टोपस, परी कथाओं, गौतम बुद्ध, अंकोरवाट व मौलिकपरक पारंपरिक कथाओं पर आधारित नन्हे बच्चों की प्रस्तुतियों ने एक रोचक संदेश दिया।
इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक पत्रिका दिशाएं का विमोचन भी मुख्य अतिथि ने किया। विद्यालय की नवनिर्मित पॉडकास्ट कक्ष व लिफ्ट का भी अनावरण किया गया। विद्यालय के प्रबंध तंत्र ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने वर्ष भर के शैक्षिक क्रियाकलापों व अन्य गतिविधियों को मंच से साझा किया।
मुख्य अतिथि ने बच्चों की बेजोड़ प्रस्तुतियों व विद्यालय के उच्च स्तरीय चाक-चौबंद व्यवस्था, अनोखी सजावट आदि से अत्यंत प्रभावित होकर कहा कि इस शानदार आयोजन से मेरी यात्रा सुखद, सफल व अविस्मरणीय हो गई है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकाल में आयोजित कक्षा आठवीं से 12वीं तक के निमित्त वर्कशॉप से हुई। यह वर्कशॉप इसरो के पूर्व निदेशक डॉ सुधीर एन द्वारा लिया गया। उन्होंने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि विद्यालय के विद्यार्थी अत्यंत प्रतिभावान है, प्रश्नोत्तर के दौरान उनकी प्रतिभा से मैं अत्यंत खुश हुआ। उनकी आंखों में अनंत आकाश को स्पर्श करने के सपने को महसूस किया है। उन्होंने स्पेस के महत्व पर विभिन्न उदाहरणों से व्यापक प्रकाश डाला। बहुमुखी बनने का मंत्र भी दिया। वाराणसी से आए सनबीम ग्रुप के निदेशक हर्ष मधोक ने कहा कि यह सफल व भव्य आयोजन गवाही दे रहा है कि यह विद्यालय और बच्चे निश्चित रूप से बुलंदी की ओर बढ़ने के निमित्त नित नवीनता से प्रयासरत हैं। इतनी कम समय में इतने कुशलता से कार्यक्रम को अंजाम देना अविश्वसनीय सा है।
सनबीम में बच्चों को मिलता है विविध गतिविधियों में अवसर
इस अवसर पर अतिथि के रूप में आयी सनबीम स्कूल लहरतारा की प्रधानाचार्या परवीन कौसर ने कहा कि सनबीम ने सदैव एक प्रेरक उद्देश्य के साथ स्वयं को साबित किया है। बड़े शहरों की भांति यहां बच्चों को विविध गतिविधियों में अवसर दिया जा रहा है। यहां के कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाए, कम है मैं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री संजय कुमार पांडेय, वाइस चेयरमैन श्री दयाशंकर वर्मा व सचिव श्री अरुण सिंह ने बच्चों के परिश्रम व योगदान की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
निदेशक ने विद्यालय की उपलब्धियों पर डाला प्रकाश
विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने विद्यालय की उपलब्धि को रेखांकित करते हुए बच्चों के आधुनिक धारा से युक्त उत्तरोत्तर विकास पर प्रकाश डाला। कहा कि बलिया हर मायने में ऊर्जावान प्रतिभाओं से युक्त है। बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय सदैव प्रतिबद्ध है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासक एस.के.चतुर्वेदी, ग्लोबल कोऑर्डिनेटर सहर बानो, समस्त समन्वयकगण, शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में विद्यालय में दस वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।
विद्यालय प्रांगण में एंटरप्रेन्योरशिप वाले बच्चों ने अपने द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई थी जिसकी प्रशंसा कार्यक्रम में आए समस्त लोगों द्वारा की गई।
संचालन विद्यालय के विद्यार्थी शौर्य पांडेय, दिव्यांशी सिंह, जान्हवी सिंह,आयुष सिंह व इशिता ने किया। अंत में विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस नीतू पांडेय ने कार्यक्रम में आए अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।