Ballia : बैरिया की राजनीति में परशुराम की जबरदस्त चर्चा
अब लोकसभा में नहीं विधानसभा में हुए सक्रिय
रोशन जायसवाल,
बलिया। बैरिया के राजनीति में रिटायर्ड डीएसपी परशुराम सिंह अब लोकसभा की राजनीति नहीं बल्कि विधानसभा की राजनीति करेंगे और उन्होंने अपनी तैयारी मिशन 2027 के लिए शुरू कर दिया है। कड़ी मेहनत और संघर्ष के जरिये जनता से सीधे रूबरू हो रहे है वैसे उनके नाम की चर्चा क्षेत्र में जोर शोर से है। देखना यह होगा कि परशुराम सिंह भाजपा से टिकट लेने में कितना सफल होंगे। वैसे परशुराम के समर्थकों का दावा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में परशुराम सिंह ही चुनाव लड़ेंगे। वैसे बैरिया विधानसभा में कई चेहरे जनसंपर्क में लगे हुए है और ताबड़तोड़ मेहनत भी कर रहे है।
द्वाबा की धरती आगामी विधानसभा चुनाव में किसको जीत का तिलक लगायी यह तो वक्त तय करेगा लेकिन परशुराम सिंह का दावा है िकि इस बार विधानसभा चुनाव में पूरी दमखम के साथ चुनाव लड़ेंगे। रिटायर्ड परशुराम सिंह द्वाबा में उस समय चर्चा का विषय बने जब उनकी होर्डिंग जगह-जगह दिखायी देने लगी। हालांकि उनकी इच्छा थी कि उन्हें लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट मिले जिसको लेकर वह पूरी तैयारी में थे। लेकिन तकदीर ने साथ नहीं दिया और वे लोकसभा छोड़ विधानसभा चुनाव में सक्रिय हो रहे है।
इनसेट
गोरखपुर में इंस्पेक्टर तो लखनऊ में रहे सीओ
बलिया। परशुराम सिंह पुलिस उपाधीक्षक से सेवानिवृत हुए है जो बैरिया थाना क्षेत्र के जमालपुर के निवासी है। उनका जन्म 5 सितंबर 1962 को हुआ था। वह अपने सर्विस में गोरखपुर में कई वर्षो तक इंस्पेक्टर पद पर रहे। उसके बाद लखनऊ, हरदोई, कानपुर देहात में सीओ रहे। उसके बाद लखनऊ में काफी समय तक थानों में इंस्पेक्टर के पद पर रहे। वैसे लोगों की मानें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अति करीबियों में इनका नाम आता है।