Ballia : दहेज की मांग व घरेलू हिंसा के खिलाफ पीड़िता ने कराया मुकदमा दर्ज
बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के मैरिटार में विवाहिता के साथ घरेलू हिंसा व दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न के खिलाफ पीड़िता ने अपने ससुर, जेठ, जेठानी समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला गरिमा देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके ससुर ताराचंद कन्नौजिया, जेठ सुरेश, जेठानी आशा देवी व उनके तीन पुत्र व पुत्री मुझे आये दिन दहेज के लिये मारते-पीटते है और पेट्रोल छिड़क कर जलाने की बात कहते हैं। महिला ने अपने ससुराल वालों से जान का खतरा बताकर स्वयं की सुरक्षा की गुहार लगायी है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर सभी आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विजय गुप्ता